New Update
/anm-hindi/media/media_files/XoCSxBU9z5Sls2U2P6wF.jpg)
Ratanti Kali Puja Mandap
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के सामडीह काली मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ रतन्ति काली पूजा का आयोजन किया गया। कई पीढ़ियों से हर साल बड़े धूमधाम से माँ रतन्ति काली की पूजा की जाती है। बीते शुक्रवार देर शाम आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने माँ रतन्ति की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं पूजा मंडप का उदघाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ईसीएल मोहनपुर कोलयरी एजेंट सुभाष मंडल, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलास पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल नेता स्वपन मंडल, गौरांग तिवारी समेत कई उपस्थित थे। पूजा दो दिनों तक चलेंगी। शनिवार को नरनारायण सेवा द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा।