बाराबनी में मैटेरियल टैस्टिंग लेब्रोटरी का उदघाटन

राज्य सरकार द्वारा आज प्रखंड में होने वाले सीविल कार्य मे उपयोग होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच के लिये एक प्रयोगशाला बनाया गया है। जिससे विकास कार्यों में गुणवत्ता बढ़ेगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Material Testing Laboratory inaugurated at Barabani

Material Testing Laboratory inaugurated at Barabani

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड में कार्यालय परिषर में मंगलवार सिविल निर्माण कार्यो में उपयोग होने वाले सामग्री के गुणवत्ता परीक्षण की प्रयोगशाला का उदघाटन बीडीओ कार्यालय परिषर में हुआ। बाराबनी बीडीओ शिलादित्य भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आज प्रखंड में होने वाले सीविल कार्य मे उपयोग होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच के लिये एक प्रयोगशाला बनाया गया है। जिससे विकास कार्यों में गुणवत्ता बढ़ेगी। अन्य प्रखंड व अन्य पंचायत समिति के भी सिविल कार्य की यहाँ जाँच की जायेगी।