New Update
/anm-hindi/media/media_files/S1EwHtgyGqtCt5oVDJQ0.jpg)
Durgapur News
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : नशे की हालत में एक पूल कार चालक को गिरफ्तार किया गया। पुल कार में सवार विद्यार्थी बाल बाल बच गए। बुधवार की सुबह दुर्गापुर में यह घटना घटी। पुलकार एसोसिएशन की पहल पर नशे में धुत चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बुधवार की सुबह दुर्गापुर के फुलजोर इलाके के एक निजी स्कूल के करंग पाड़ा का एक पुल कार चालक खुद वाहन चलाकर छात्रों को लेकर स्कूल आया। पुलकार एसोसिएशन के सदस्यों को उस पर संदेह था। उससे पूछताछ की और ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। मुचिपारा ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों ने आकर उसकी जांच की और उसे नशे की हालत में पाया। उसे दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर लिया।