/anm-hindi/media/media_files/W9KPhGW2I7RSMt7DsM8z.jpg)
Accident between two buses
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शनिवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया (Jamuria) थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी इलाके में दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदा मोड और बोगरा चट्टी के बीच घटी इस घटना में रानीगंज (Raniganj) की तरफ से आ रही दो मिनी बस आपस में ऐक दुसरे को ओवरटेक की कोशिश कर रही थी। इस कोशिश में दोनों बसों में टक्कर (Accident) हो गई। घटना में कई यात्री घायल हो गए । लोगों का आरोप है कि मिनी बसों के आगे निकलने की होड़ में यात्रियों को घायल होना पड़ा। इनका कहना है कि आए दिन बसों कि आपसी होड़ में इस तरह की घटनाएं घटती हैं। बताया जा रहा है कि 16 व्यक्ति घायल है सभी घायलों को आसनसोल (Asansol) जिला अस्पताल में भेजा गया है। उनका इलाज चल रहा है इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग एवं पुलिस ने राहत कार्य में सहयोग किया फिलहाल इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)