/anm-hindi/media/media_files/2025/08/29/national-sports-day-2025-08-29-18-01-49.jpg)
National Sports Day
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन डैम परियोजना द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मैथन कल्याण केन्द्र परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सिविल) एवं परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाया।
परियोजना प्रधान ने राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि व्यक्तित्व को भी निखारते है I खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक है। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन हेतु नियमित रूप से खेलों से जुड़े रहना आवश्यक है, क्योंकि "फिटनेस ही सफलता की वास्तविक कुंजी है।"
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रणाली) दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक (विद्युत) जयंत दत्ता, रौशन लकड़ा, विप्लव सरकार, लोमस कुमार, पार्थसारथी मुखर्जी, तपन राय, उज्जवल बनर्जी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा खेल प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उदघाटन बड़े उत्साह एवं खेल-भावना से परिपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ सभी ने संकल्प लिया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे और “खेलो भारत – स्वस्थ भारत” की भावना को आगे बढ़ाएंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)