New Update
/anm-hindi/media/media_files/L6UXNAz4N0qVihML9z37.jpg)
made people aware by riding a bicycle
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : अर्जनपुर निवासी तपन बाउरी ने रविवार दोपहर दुर्गापुर(Durgapur) औद्योगिक क्षेत्र को सांप के डसने (snake bite) पर ओझा के समीप के सरकारी अस्पताल (government hospital) में जाने के संदेश के बारे में सूचना दी। उनके मुताबिक गर्मी के दिनों में सांपों का प्रकोप बढ़ जाता है। सांप कई लोगों को काटता है। औद्योगिक क्षेत्र के पास के कई गांव के लोग एक अंधविश्वासी सर्पदंश के मरीज को लेकर ओझा के पास जाते हैं और मरीज की मौत हो जाती है। इसलिए तपनबाबू ने उन अंधविश्वासों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाथ से पोस्टर लिखे और साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/1beae27e-acb.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)