Muharram : सात अखाड़ों की टीमों के बीच मुकाबला, दर्शकों का उमड़ा सैलाब

खेल की शुरुआत में सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। यह खेल मदनपुर बथान फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया। दर्शकों की भीड़ काफी प्रभावशाली थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Competition between seven Akhara teams

Competition between seven Akhara teams

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज पुचरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मदनपुर मुहर्रम कमेटी द्वारा सात अखाड़ों की टीमों के साथ एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह, बाराबनी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर शमसुल जोहा, युवा शक्ति के नेता वरुण तिवारी और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मैनुल हक थे। खेल की शुरुआत में सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। यह खेल मदनपुर बथान फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया। दर्शकों की भीड़ काफी प्रभावशाली थी।