कोलियरी के स्टोर रूम से लाखों के मशीनरी पार्ट्स चोरी !

चोर को पता था कि कौन सा सामान कहां पर रखा है। उसने सीसीटीवी कैमरा को भी ढक दिया था ताकि उसकी पहचान उजागर ना हो सके। उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने रुपए के सामान की चोरी हुई है। यह बात तो प्रबंधन ही बता सकता है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Theft in the store room of ECL's Kunustoria Colliery

Theft in the store room of ECL's Kunustoria Colliery

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल की कुनुस्तोड़िया कोलियरी के स्टोर रूम से लगभग लाखों रुपये के कीमती मशीनरी पुर्जे चोरी हो गए हैं। शुक्रवार रात हुई इस घटना का पता शनिवार सुबह चला, जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने स्टोर रूम का छत तोड़कर अंदर घुसकर तांबे और पीतल के बने महंगे मशीन पार्ट्स चुरा लिए। श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि स्टोर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। उनका कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

श्रमिक नेताओं ने सवाल उठाया है कि रात में सुरक्षा गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद चोरी कैसे हो गई? इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर श्रमिक संगठन एकजुट हो गए हैं। उनका आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही से ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वहीं, ईसीएल प्रबंधन की सूत्रों ने बताया जा रहा है कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा और आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है। इस बारे में कुनस्तोरिया कोठारी के केकेएससी सेक्रेटरी संजय चौधरी ने बताया कि आज एक चोरी की घटना हुई है जिसमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या-क्या सामान की चोरी हुई है। लेकिन सुरक्षा टीम आई है और पुलिस कभी खबर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से सुरक्षा को और पुख्ता करने की मांग की। 

वही सोहराब अली खान ने कहा की कोलियरी के स्टोर रूम में चोरी हुई है, देख कर ऐसा लग रहा है कि चोर को पता था कि कौन सा सामान कहां पर रखा है। उसने सीसीटीवी कैमरा को भी ढक दिया था ताकि उसकी पहचान उजागर ना हो सके। उन्होंने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने रुपए के सामान की चोरी हुई है। यह बात तो प्रबंधन ही बता सकता है। 

वहीं सुरक्षा गार्ड की तैनाती पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड सामने तैनात रहता है। चोरी अंदर हुई है इसलिए सुरक्षा गार्ड भी सही तरीके से बात नहीं पा रहा है। वही इस कोलियरी के सीटु ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री हिरण मंडल ने बताया कि इसे लेकर तकरीबन 10 बार यहां पर स्टोर रूम में चोरी हो चुकी है। कितनी बड़ी महारत्न कंपनी है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है जिस वजह से इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही है। उन्होंने प्रबंधन से मांग की खदान में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, वहीं उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कोलियरी परिसर में सिर्फ दो सुरक्षा गार्ड हैं जिस वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है।