पुनुड़ी ग्राम में घुसा LP ट्रक, कुछ घरों को नुकसान ! (Video)

एएनएम टीम ने ड्राइवर से पूछा कि तुम इतना बड़ा वाहन गांव में कैसे ले आए और वाहन में क्या लोड है? ड्राइवर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं मालूम।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
The truck damaged several houses in Punuri Gram

The truck damaged several houses in Punuri Gram

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के पुनुड़ी ग्राम में शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे एक LP ट्रक ने तबाही मचा दिया। 

ग्रामवासियों का कहना है कि ट्रक गांव में कैसे घुस आया? जबकि, यह गांव हाईवे से करीब 2.5 किलोमीटर दूर स्थित है। इस ट्रक ने पुनुड़ी ग्राम में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक ने डर के मारे ट्रक को पीछे किया और गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने से हाईवे की ओर मोड़ने ही वाला था कि अचानक गांव के कुछ युवक वहां पहुंच गए।

चालक से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ युवकों ने इस ट्रक के चालक को घेर लिया और उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की लेकिन जैसे ही एएनएम की टीम मौके पर पहुंची तो वे लोग वहां से खिसक गए। इसके बाद जब एएनएम टीम ने ड्राइवर से पूछा कि तुम इतना बड़ा वाहन गांव में कैसे ले आए और वाहन में क्या लोड है? ड्राइवर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं मालूम।

गांववासियों  का मानना है कि ट्रक में कुछ अवैध सामान लदा था?