रेलवे गेट क्रॉस करते समय बन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय व्यक्ति की मौत, एक अन्य अज्ञात शव बरामद

सालानपुर-रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच जेमहारी रेलवे गेट क्रॉस करते समय अप रेल लाइन पर तेज गति से पटना की तरफ जा रही बन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आने से बीते सोमवार शाम जेमहारी इंदिरा निवास कॉलोनी निवासी सहदेब शर्मा(64) की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vande Bharat train

Vande Bharat train

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर-रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच जेमहारी रेलवे गेट क्रॉस करते समय अप रेल लाइन पर तेज गति से पटना की तरफ जा रही बन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आने से बीते सोमवार शाम जेमहारी इंदिरा निवास कॉलोनी निवासी सहदेब शर्मा(64) की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना के बाद जेमहारी रेलवे गेट के समीप डाउन लाइन पटरियों से एक अज्ञात शव काटा हुआ मिला। जो किस ट्रेन ई चपेट में आया इसकी जानकारी नही हुई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुँचे आरपीएफ एवं जीआरपी ने दोनों शव को कब्जे में कर आत्मपरीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। 

वही घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रेन आने की सूचना के बाद जेमहारी गेट गिरा हुआ था। इस बीच डाउन रेल लाइन से एक मालगाड़ी गुजर ने के बाद मृतक सहदेब शर्मा लाइन क्रॉस कर रहे थे। तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज गति से बन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आगये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि घटना के दौरान गेट गिरी हुई थी लेकिन स्थानीय के आरोप के अनुसार दूसरी ट्रेन आने की कोई अलार्म या सूचना नही दी गई थी। अक्सर लोग ट्रेन गुजरने के बाद गेट खुलने में देरी होने पर गेट पार कर जाते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। हालांकि एक ट्रेन के गुजरने के बाद कई बार गेट मेन द्वारा सूचना दिया जाता है। वही एक अन्य अज्ञात शव का अबतक पहचान नही हो पाया है।