/anm-hindi/media/media_files/2025/02/06/hbUL0HrvExGS9oQ3xI6c.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बकाया वेतन एवं अन्य मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों ने ओसीपी में काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। पूरा मामला ईसीएल के केंदा ओसीपी का है, जहां गुरुवार को स्थानीय बेस्ट सरकारी श्रमिकों ने ओसीपी का ट्रांसपोर्टिंग बंद कर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि 21 लोगों को पैंच प्रबंधन के द्वारा 68 दिनों का श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। इसके साथ ही इलाके में सरकार के तहत दिए गए आश्वासन को भी पूरा नहीं किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि श्रमिकों को 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करवाए जा रहे हैं, उसमें भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, ओसीपी में कामकाज ठप रहेगा। घटना की सूचना पाकर मौके पर ईसीएल अधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में लगे। डेढ़ घंटे से ज्यादा तक प्रदर्शन चलता रहा। आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर लिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)