वामपंथीयों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन

उन्होंने मांग की कि 100 दिन के रोजगार की व्यवस्था की जाए, गांव के मिट्टी के घर के मालिक को त्रिपल वितरित  किए जाएं, इलाके की नालियों की सफाई की जाए और घरों में पानी पहुंचाया जाए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news

raniganj

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार सुबह वाम मोर्चा की क्षेत्र कमेटी ने रानीगंज थाना क्षेत्र के बल्लभपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुखिया को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि 100 दिन के रोजगार की व्यवस्था की जाए, गांव के मिट्टी के घर के मालिक को त्रिपल वितरित  किए जाएं, इलाके की नालियों की सफाई की जाए और घरों में पानी पहुंचाया जाए।