एजेंट कार्यालय के सामने नए संगठन का शुभारंभ

बाराबनी विधानसभा अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सालानपुर क्षेत्र के गौरंडी बेगुनिया कोलियरी में लंबे समय से वामपंथी मजदूर संगठन सीटू और कांग्रेस के इंटक का दबदबा था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सालानपुर क्षेत्र के गौरंडी बेगुनिया कोलियरी में लंबे समय से वामपंथी मजदूर संगठन सीटू और कांग्रेस के इंटक का दबदबा था। 

लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों मजदूर संगठनों ने मजदूरों के हित में कोई काम नहीं किया है, इसलिए आज से गौरंडी और बेगुनिया कोलियरी में नए ट्रेड यूनियन का गठन किया गया है। आईएनटीटीयूसी के बैनर तले गौरंडी कोलियरी के पास एजेंट कार्यालय के सामने एक कार्यक्रम के जरिए नए संगठन का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर संगठन का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, पंचायत समिति चेयरमैन असित सिंह, इंटक नेता दिनेश त्रिवेदी, जामग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केशव रावत, आईएनटीटीयूसी नेता शंकर ठाकुर, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जेसीसी सदस्य तपन मंडल आदि उपस्थित थे। आज नए मजदूर संगठन में 120 मजदूर शामिल हुए। यह संगठन मजदूरों के हित में काम करेगा।