रानीगंज कोयला क्षेत्र में भूस्खलन, दहशत का माहौल (Video)

ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की बांसड़ा कोलियरी नंबर 2 के सुरीपाड़ा इलाके में एक घर के पास भूस्खलन होने से इलाके में दहशत फैल गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस्माइल मिया नामक एक व्यक्ति के घर की दीवार के पास भूस्खलन हुआ है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
raniganj 04

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की बांसड़ा कोलियरी नंबर 2 के सुरीपाड़ा इलाके में एक घर के पास भूस्खलन होने से इलाके में दहशत फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस्माइल मिया नामक एक व्यक्ति के घर की दीवार के पास भूस्खलन हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में रेत की सही तरीके से पैकिंग नहीं करने के कारण यह घटना हुई। जिस व्यक्ति के घर में यह घटना हुई, उसे कुछ साल पहले जमीन पट्टे पर दी गई थी।

Read the Next Article

अवैध खनन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी ओसीपी से सटे इलाकों में अवैध खनन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी ओसीपी से सटे इलाकों में अवैध खनन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दे कि बीते गुरुवार ईसीएल के सतग्राम श्रीपुर एरिया के चरणपुर ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धसने से हुई दो मौत से शिख लेते हुये शनिवार ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी ओसीपी के संलग्न इलाको बनबीडी, जेमहारी, बसुदेवपुर, रामडीह, बनजेमिहारी समेत अन्य स्थनों पर टोटो से ईसीएल प्रबंधन ने माइकिंग कर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही माइकिंग के माध्यम से लोगो को आवश्यक रूप से बारिश के समय ओसीपी से दूर रहने एवं अवैध खनन ना करने के साथ ही पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

ईसीएल सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। क्योंकि बारिश के दौरान सबसे अधिक ऐसी घटनाएं घटती है इसलिए साथ ही अगर कोई अवैध खनन करते पकड़ा जायेगा तो कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।

Read the Next Article

पुनुड़ी ग्राम में घुसा LP ट्रक, कुछ घरों को नुकसान ! (Video)

एएनएम टीम ने ड्राइवर से पूछा कि तुम इतना बड़ा वाहन गांव में कैसे ले आए और वाहन में क्या लोड है? ड्राइवर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं मालूम।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
The truck damaged several houses in Punuri Gram

The truck damaged several houses in Punuri Gram

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के पुनुड़ी ग्राम में शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे एक LP ट्रक ने तबाही मचा दिया। 

ग्रामवासियों का कहना है कि ट्रक गांव में कैसे घुस आया? जबकि, यह गांव हाईवे से करीब 2.5 किलोमीटर दूर स्थित है। इस ट्रक ने पुनुड़ी ग्राम में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक ने डर के मारे ट्रक को पीछे किया और गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने से हाईवे की ओर मोड़ने ही वाला था कि अचानक गांव के कुछ युवक वहां पहुंच गए।

चालक से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ युवकों ने इस ट्रक के चालक को घेर लिया और उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की लेकिन जैसे ही एएनएम की टीम मौके पर पहुंची तो वे लोग वहां से खिसक गए। इसके बाद जब एएनएम टीम ने ड्राइवर से पूछा कि तुम इतना बड़ा वाहन गांव में कैसे ले आए और वाहन में क्या लोड है? ड्राइवर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं मालूम।

गांववासियों  का मानना है कि ट्रक में कुछ अवैध सामान लदा था?

Read the Next Article

राजीव गांधी को जामुड़िया में दी गयी श्रद्धांजलि

जामुड़िया ब्लॉक 1 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विश्वनाथ यादव, पश्चिम वर्धमान जिला युवा कांग्रेस के महासचिव फिरोज खान एवं कुंदन शर्मा द्वय एवं अन्य उपस्थित थे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Tribute paid to Rajiv Gandhi in Jamuria

Tribute paid to Rajiv Gandhi in Jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया ब्लॉक 1 कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय गांधी भवन में श्रद्धा से याद किए गए राजीव गांधी। राजीव गांधी के 35 में शहीद दिवस के मौके पर जामुड़िया कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी के महासचिव शांति गोपाल साधु  ने कहा की भविष्य दृष्टा राजीव गांधी एक ऐसा नाम है, जो याद आते ही विकास की प्यास और समृद्धि की भूख को अमलीजामा पहनाने वाले 21वीं सदी के महानायक की तस्वीर मानस पटल पर छा जाती है।

युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार का अधिकार। पंचायती राज व्यवस्था के पुरोधा और भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाने वाले के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे। जामुड़िया ब्लॉक 1 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विश्वनाथ यादव, पश्चिम वर्धमान जिला युवा कांग्रेस के महासचिव फिरोज खान एवं कुंदन शर्मा द्वय एवं अन्य उपस्थित थे ।

Read the Next Article

सालानपुर थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से सालानपुर पुलिस थाना के तत्वाधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को पुलिस थाना परिषर में "उत्सर्ग" नामक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpurr

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से सालानपुर पुलिस थाना के तत्वाधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को पुलिस थाना परिषर में "उत्सर्ग" नामक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसीपी(कुल्टी) एस.के. जावेद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसीपी(1) सौरभ चौधरी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शिविर में स्थानीय लोगों समेत पुलिस कर्मियों एवं सीवीक ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। 108 यूनिट रक्त का संचय किया गया।

मौके पर उपस्थित एसीपी (कुल्टी) एस. के. जावेद हुसैन व अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसीपी(कुल्टी) एस. के. जावेद हुसैन ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिए। रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो इसलिए रक्त संचय के उद्देश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न पुलिस थाना एवं फाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।

Read the Next Article

शादी समारोह में पहुँची नाबालिग का अपहरण

सालानपुर प्रखंड के सामडीह मामा के घर शादी समारोह में पहुँची नाबलिक के अपहरण करने का आरोप में मामला दर्ज।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
girl kidnapped

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के सामडीह मामा के घर शादी समारोह में पहुँची नाबलिक के अपहरण करने का आरोप में मामला दर्ज। जानकारी के अनुसार झारखंड के जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना के नगरी गांव की किशोरी बीते 13 मई को सामडीह अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के आई थी शादी समारोह के बीच बीते 16 मई को शादी समारोह से अचानक लापता हो गई।

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मामले में बीते शुक्रवार किशोरी के पिता ने सालानपुर थाना में कुंडहित थाना के निवासी युवक पुचोन खां एवं पिता लक्ष्मीकांत खां को नामजद कर शिकायत दर्ज कराया है। सालानपुर पुलिस ने दर्ज शिकायत कांड संख्या 80/25  के तहत किशोरी की खोज में लग गई है।

वही नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपी युवक के पिता लक्ष्मीकांत का फोन किया तो उसे अश्लील भाषा में धमकी दी।

डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। वही पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है और इसे पहले भी किशोरी आरोपी युवक के साथ घर से दो बार भाग चुकी है। और आगामी जून माह में किशोरी बालिग हो जायेगी।