/anm-hindi/media/media_files/2024/10/21/8sFVlWZJCGmngyjroQw5.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के केंदा इलाके में एक बार फिर से भू-धंसान की घटना घटी। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई और एक बार फिर पुनर्वास की मांग जोर पकड़ने लगी। आज भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी केंदा पहुंचे और उन्होंने वहां पर लोगों से मुलाकात की और यह जानने की कोशिश की की लोग किस दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से कोयला उत्खनन करने की वजह से इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पैच के मालिक टीएमसी के नेता हैं और इस तरह की जब घटना घटती है तब सभी खामोश हो जाते है। ना तो ग्राम पंचायत समिति जिला परिषद इस पर कुछ कहता है नहीं इलाके के विधायक इस पर कुछ कहते हैं और सांसद तो सांस्कृतिक अनुष्ठान करने में ही व्यस्त है। उनके पास इन सबके लिए कोई समय नहीं है लेकिन इन सब में यहां के आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है वह हमेशा मौत के साए में जी रहा है।
यहां के लोगों ने गुहार लगाई थी कि वह यहां पर आए उनका यह ख्याल था कि सत्ता पक्ष के नेता यहां पर आएंगे लेकिन वह नहीं आए। इसलिए आज वह पुलिस प्रशासन से बात करके यहां पर आए हैं और लोगों से मिले है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां पर लोग हताश हो चुके हैं उनके मन में अब कोई आशा नहीं है क्योंकि कई बार इस तरह से लोग आ चुके हैं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह भी यहां पर लोगों को आश्वासन देने नहीं आए हैं यह एक लंबी लड़ाई है और अगर यहां के लोग उनके साथ देते हैं तो इस लड़ाई के वह अंत तक लेकर जाएंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता निरंजन सिंह, विधानसभा सह संयोजक गौतम मंडल, अध्यक्ष रमेश घोष, बृजमोहन पासवान, जय गणेश सिंह, अजय रूईदास समेत सैंकड़ो समर्थक और पीड़ित परिवार उपस्थित थें।