खाली क्वार्टर पर भू-माफियाओं ने जड़ा ताला, सुरक्षा टीम ने तोड़ा

क्वार्टर खाली था, जिसे कुछ भू-माफियाओं ने मिलकर ताला बंद कर दिया था। खबर मिलते ही ईसीएल के श्रीपुर सातग्राम क्षेत्र की सुरक्षा इंटर टीम सोमवार को वहाँ पहुँची और क्वार्टर का ताला तोड़ दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Empty quarter of ECL

Empty quarter of ECL

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के श्रीपुर सातग्राम क्षेत्र की शिबडांगा कोलियरी में एक कोलियरी क्वार्टर खाली था, जिसे कुछ भू-माफियाओं ने मिलकर ताला बंद कर दिया था। खबर मिलते ही ईसीएल के श्रीपुर सातग्राम क्षेत्र की सुरक्षा इंटर टीम सोमवार को वहाँ पहुँची और क्वार्टर का ताला तोड़ दिया।