/anm-hindi/media/media_files/dVgJ2lRlF2SSvNb0sdY2.jpg)
Gaurangdih coal mining project
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया बाराबनी प्रखंड में कोयला खनन परीयोजना के लिये भूमि अधिग्रहण कार्य। परिजनों में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी राज्य सरकार। परियोजना के तहत करीब 370 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता पड़ेगी और सैकड़ो को मिलेगा रोजगार। बता दे पश्चिम बंगाल खनिज विकास एवं व्यापार निगम लिमिटेड द्वारा प्रखंड के पनुरिया गौरंगडीह क्षेत्र में कोयला खनन एवं उत्पादन के लिये तीन ब्लॉक को आवंटित किया गया है। कोयला उत्पादन के लिये गौरंगडीह माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर भी दिया जा चूका हैं।
गौरंगडीह माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सलाहकार बिबाश चन्द्र माझी ने बताया कि परीयोजना को ए,बी,सी तीन चरणों मे बांटा गया है जहाँ पहले चरण में ए ब्लॉक में कोयला का खनन कार्य शुरू किया जायेगा, जिसके तहत सरकार को करीब वन विभाग की 217 एकड़ भूमि एवं 195 एकड़ रियाती जमीन का अधिग्रहण करना है। बीते 17 जनवरी से परियोजना के पहले चरण के लिये भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान पनुरिया पंचायत के बनधोड़ा एवं सटे वन विभाग की भूमि का अधिग्रहण शुरू हो गया है। भूमि अधिग्रहण के लिये वन विभाग को अनुमति मांगी गई है और स्थानीय लोगो से भूमि अधिग्रहण के लिये जरूरी कागजात को एकत्रिक कर जिला परिषद को सौंपा जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि पूरे प्रकरण में सभी भूमि का अधिग्रहण जिला परिषद द्वारा कर, राज्य खनिज विकास एवं व्यापार निगम लिमिटेड सौंप दी जायेगी। परियोजना में अभी ए ब्लॉक में कोयला का खनन किया जयेगा। उन्होंने ने बताया, बी ब्लॉक में घनी आबादी एवं बाजार होने के कारण उस पर अभी अनुमति नही मिली है। इसलिए ए एवं सी ब्लॉक में खनन की अनुमति मिली है, पूरे परियोजना में 30 वर्षो में कुल 61 मिलियन टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बहुत जल्द वन विभाग की अनुमति के बाद क्षेत्र में खनन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)