Weather Update: कड़कती धूप के बाद कुल्टी के मौसम ने बदला अपना रुख

तेज धूप और लू की हवाएं हर किसी को घर में रहने को मजबूर कर रहा है वही दुसरी और आसनसोल की कुल्टी में आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

Weather Update: कड़कती धूप के बाद कुल्टी के मौसम ने बदला अपना रुख

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (west bengal) में गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर रहा है। तेज धूप और लू की हवाएं हर किसी को घर में रहने को मजबूर कर रहा है वही दुसरी और आसनसोल (asansol) की कुल्टी (kulti) में आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आज गर्मी ने अपना थोड़ा रुख बदल लिया है और अचानक दो बाजे के बाद से बारिश की बुंदो (rain drops) ने सबको गर्मी (summer) में राहत दी है। और वही आंधी बारिश के साथ ओले गिरे हैं।