New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/13/maa-kali-1309-2025-09-13-23-38-43.jpg)
Maa Raksha Kali Puja 2025 , Ranitala , Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार कुल्टी (Kulti) के रानीतालाब (Ranitalab) में पारम्परिक माँ रक्षा काली पूजा की जा रही है।
धूप, दीप और मंत्रोच्चारण से वातावरण पावन बन गया है। रक्षा काली पूजा (Raksha Kali Puja) बड़ा महत्व है, माँ की पूजा सूर्य अस्त होने के बाद शुभारंभ किया जाता है और सूर्य उदय होने से पहले पूजा पूरी कर माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। कुल्टी में पूजा के उपलक्ष्य में भक्तों का जनसैलाब दिखाई दे रहा है। भिन्न राज्य और विदेशों में बसे कुल्टी के लोग इस पूजा के अवसर पर देवी माँ के दर्शन के लिए कुल्टी आते है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)