Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Y90kzazGKr0GVsXLYxo5.jpeg)
Kulti Lalbazar Arnapurna Puja Mandap
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गुरुवार भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी कुल्टी लालबाजार के अर्णपूर्णा पूजा मंडप में मौजूद हुए। मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर का ज़ोर शोर से स्वागत किया गया। तिवारी ने कहा आसनसोल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार एस एस आहलूवालिया की जीत पक्की है। आहलूवालिया जी को आसनसोल वासी बड़ी मार्जिन से जीताकर दिल्ली भेजेंगे। कुल्टी के बारे में उन्होंने कहा कि कुल्टी हमेशा भाजपा के समर्थन में सबसे आगे रही है और इसबार भी ऐसा ही होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)