/anm-hindi/media/media_files/YUEEfbU1r191ZfxCPnTF.jpg)
एएनएम न्यूज़, रिया: कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल कमेटी के सभा पति मनीष बर्नवाल ने नियामतपुर से पुरुलिया जाने वाले सड़क को करीबन एक घंटा जाम कर दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/1b91e08b-357.jpg)
कथित तौर पर नियामतपुर से डिशरगढ़ जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। आए दिन इसमें दो पहिया, चार पहिया वाहन गिरते ही रहती है। जिसको लेकर कांग्रेस सेवादल के मनीष बर्नवाल ने रास्ते की मरम्मत करने की मांग को लेकर सड़क अवरोध कर दीया।
/anm-hindi/media/post_attachments/08067084-c8f.jpg)
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के सह-सभापति काजल दत्त, कांग्रेस सेवादल के सह-सभापति सलाउद्दीन अंसारी, आज़ाद अंसारी, नईम सहित और भी कई लोग। वहीं मनीष का कहना हैं आने वाले दिनों में अगर किसी भी तरह से चिटा-पट्टी का काम किया जाता है, तो हमलोग आगे भी विरोध करेंगे और हम लोगों का एक ही मांग है कि रास्ते को पूरी तरीके से बनाया जाए जिसमें लोगों को आनेजाने में सुविधा हों।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)