कुनुस्तोरिया कोलियरी में प्रदर्शन!

आज कुनुस्तोरिया कोलियरी के तीन नंबर पिट पर केकेएससी की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में संगठन के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि कल नारायण मिश्रा नामक एक मजदूर को एक नंबर पिट से कुछ लाने के लिए भेजा गया था। वह प्रबंधन के निर्देश पर गया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kunustoria colliery

Demonstration at Kunustoria colliery

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज कुनुस्तोरिया कोलियरी के तीन नंबर पिट पर केकेएससी की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में संगठन के सचिव संजय चौधरी ने बताया कि कल नारायण मिश्रा नामक एक मजदूर को एक नंबर पिट से कुछ लाने के लिए भेजा गया था। वह प्रबंधन के निर्देश पर गया था। लौटते समय उसकी सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें उसका पैर टूट गया। आज उसके बेहतर इलाज के लिए कोयला खदान श्रमिक संगठन के सदस्य यहां जुटे हैं और एजेंट को भी बुलाया गया है ताकि नारायण मिश्रा को बेहतर इलाज मिल सके। फिलहाल वह कल्ला अस्पताल में भर्ती है लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एजेंट ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि अगर कोई भी मजदूर घायल होता है तो उसका बेहतर इलाज करना बेहद जरूरी है। साथ ही संगठन की ओर से कोलियरी में सुरक्षा की दृष्टि से भी एजेंट का ध्यान आकृष्ट कराया गया और एक ज्ञापन भी दिया गया