/anm-hindi/media/media_files/mTx9tsKEAtec6tjVQTup.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज (Raniganj) के हुसैन नगर (Hussain Nagar) में एक व्यक्ति पतंग (kite) उड़ाने के धागे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल (injured) हो गया। इस बारे में 88 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस के वार्ड कन्विनर आसिफ ने बताया हुसैन नगर का रहने वाला परवेज आलम (Parvez Alam) आज सुबह पतंग उड़ाने वाले चाइनीस धागे की चपेट में आ गया। पहले एक 7 महीने का बच्चा भी इसकी चपेट में आया था लेकिन सौभाग्य से वह बच गया। लेकिन परवेज आलम का गला इस चाइनीस धागे से कट गया, गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पहले रानीगंज के आलू गोड़िया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे रानीगंज के पंजाबी मोर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल (hospital) भेज दिया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर है जिसके बाद उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। इधर मामले की जानकारी रानीगंज थाने को दी गई। जानकारी मिलने के बाद रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पतंग उड़ाने वाले उस लड़के को थाने ले गई। आपको बता दें कि जिस धागे से परवेज आलम नामक व्यक्ति का गला कटा है वह भारत में प्रतिबंधित है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)