दुर्गापुजा पंडाल का खूंटी पूजा हुआ सम्पन्न

ईसीएल के सालानपुर एरिया बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण के लिए मंगलवार को मंडप परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खूंटी पूजा का संपन्न की गई। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
durgapuja pandal

durgapuja pandal

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के सालानपुर एरिया बनजेमिहारी कोलियरी श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण के लिए मंगलवार को मंडप परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खूंटी पूजा का संपन्न की गई। 

मौके पर कोलियरी अभिकर्ता दिनेश प्रसाद, प्रबंधक दीपक तनवर, सदस्य शशि भूषण पांडेय, मेला समिति के सचिव धनंजय सिंह, सरवन सोनार, मन्नू सिद्दीकी, भरत गिरी, कोलियरी पीएम आदित्य कुमार, कोलियरी सुरक्षा प्रभारी चंद्रकांत शर्मा, समेत अन्य मौजूद थे। पूजा मंडप का निर्माण में करीब 7 लाख रुपया खर्च की जा रही है। 

इस वर्ष दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण काल्पनिक थीम स्वप्नेर फेरीवाले है। मंगलवार खूंटी पूजन के बाद पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर हो गया है। मालूम हो की प्रति वर्ष बनजेमिहारी दुर्गापूजा मंडप को देखने एवं मेले का लुफ्त उठाने हजारों की संख्या में लोग पहुचते है।