/anm-hindi/media/media_files/2025/02/16/kfJSZFe4ZNTdkGYOJjp1.jpg)
Kenda Fadi police got a big success
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोलियरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे इलाके के लोग बेहद आतंकित हो चुके हैं। कोलियरी अंचल के निवासी लगभग प्रतिदिन कोलियरी अंचल के किसी न किसी इलाके में चोरी की घटनाओं से आजीज आ चुके हैं, कहां जा सकता है कि अब उनका प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं रहा क्योंकि एक भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल रही है। लेकिन इसी बीच जमुड़िया थाना के केंदा फाड़ी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
इस साल 7 जनवरी को जमुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाड़ी इलाके के कुनस्तोरिया एरिया के ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के आवास में और 1 फरवरी को डोबराना इलाके में चोरी की घटना घटी। घटना की जानकारी पाकर गदा पहाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। केंदा फाड़ी की पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने अंडाल थाना अंतर्गत वन बहाल फाड़ी के बहुला इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को आसनसोल महकमा अदालत में पेश किया गया। अदालत से पुलिस को 3 दिन की रिमांड मिली। पुलिस रिमांड में उनसे पूछताछ की गई और 40 ग्राम सोना 100 ग्राम चांदी -तांबा -कांस्य -पीतल के बर्तन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम है सुनील चित्रकर, संजीव चित्रकर और लाल चित्रकर। अपराधियों को आज फिर अदालत में पेश किया गया।
इस बारे में पुलिस वैन में बैठे सुनील चित्रकार ने बताया कि पुलिस द्वारा उन पर घर में चोरी का आरोप लगाया गया है। निश्चित रूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के केंदा फाड़ी की यह बहुत बड़ी सफलता है। इससे पहले यहां पर लगातार चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हो चुके थे, लेकिन जिस तरह से जनवरी और फरवरी महीने में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उससे प्रशासन पर लोगों का काफी हद तक विश्वास लौटेगा।