पुलिस ने किया छठव्रतियों को पूजा सामग्री का वितरण

इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा एवं समाजसेवी मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से छठ व्रतियों को पूजा सामग्री भेंट किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur police

Kalyaneshwari Police Distributed Puja Materials to Chhath Vratis

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की सौजन्य से शनिवार सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस ने फाड़ी प्रांगण में करीब 80 छठ व्रतियों को नयी साड़ी, सुप एंव नारियल वितरण किया गया। 

इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा एवं समाजसेवी मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से छठ व्रतियों को पूजा सामग्री भेंट किया। इस मौके पर मनोज तिवारी ने सभी छठ व्रतियों को फल के लिए नकद 500 रुपए प्रति छठ व्रतियों को भेंट किया। 

सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा आस्था का महापर्व छठ की पावन पर्व को पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है, समाज के कुछ लोग अभाव के कारण महापर्व से वंचित ना रहें, जिसके लिए पुलिस एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं की साझा पहल से एक छोटा सा प्रयास किया गया। साथ ही उन्होंने ने सभी लोगों से निवेदन किया कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की आतिशबाजी ना करें। छठ पूजा समिति एंव पुलिस द्वारा जलाशय में निर्धारित डेंजर जोन को पार न करें साथ ही किसी प्रकार की अनहोनी एवं घटना में तत्काल पुलिस को सूचित करें। मौके पर समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।