हनुमान जयंती पर निकली गई कलश यात्रा

बच्चों ने माथे पर कलश लेकर छठ पुकुर नामक एक का तालाब से पवित्र जल संग्रह किया। इस शोभायात्रा में बाराबनी थाना के प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, स्थानीय पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह,उप प्रधान जितेंद्र कुमार,

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Kalash Yatra was taken out on Hanuman Jayanti

Kalash Yatra was taken out on Hanuman Jayanti

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: भनोड़ा कोलियरी हनुमान मंदिर में आज श्री हनुमान जयंती के व्रत में एक कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश  यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और बच्चों ने माथे पर कलश लेकर छठ पुकुर नामक एक का तालाब से पवित्र जल संग्रह किया। इस शोभायात्रा में बाराबनी थाना के प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, स्थानीय पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह,उप प्रधान जितेंद्र कुमार, हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य रंजीत दास, सनू पासवान, सूरज पासवान के अलावा बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।