/anm-hindi/media/media_files/2025/08/18/road-jaam-1808-2025-08-18-21-41-01.jpg)
Jubilee-Runakuda Ghat main road blocked
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड के नूनी ग्रामपंचायत के नूनी गांव के ग्रामीणों ने सड़क, पेयजलापूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट की मांग पर सोमवार ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की तस्वीर लगी बैनर एवं तख्तियां लिये जुबली-रुणाकुड़ा घाट मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर करीब 30 मिनट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कन्यापुर फाड़ी पुलिस एवं नूनी ग्रामपंचायत के प्रधान माधव तिवारी के अस्वाशन के बाद सड़क से हटे।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि मामले में लम्बे समय से पंचायत समेत अन्य अधिकारी को सूचना एवं शिकायत दी गई लेकिन कोई निष्कर्ष नही निकला । जर्जर सड़क से रात में गुजरने पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है। इसलिए हमलोग मजबूर होकर सड़क पर अपनी मांगों को लेकर पहुँचे। प्रधान माधव तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को अधिकारी एवं विधायक के सामने रखी गई है। सड़क जल्द मरम्मत होगी, एवं पेयजल के लिये पीएचई विभाग से बात करने का प्रयास किया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)