जीतेन्द्र तिवारी ने मांगी सुरक्षा : Asansol News

इन परिस्थितियों में उन्होंने पश्चिम बर्धमान के डीएम से अनुरोध किया है कि वे यह सुनिश्चित करे कि भाजपा के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सके।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
JitendraTiwariseekingsecurity

asked for security

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल (Asansol) नगर निगम के पूर्व मेयर सहित पांडवेश्वर (Pandaveshwar) के पूर्व विधायक जीतेन्द्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने पश्चिम बर्धमान के डीएम को पत्र लिख कर आगामी पंचायत चुनाव ( panchayat elections) में भाजपा (BJP) के इच्छुक उम्मीदवारों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने आगे लिखा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीएमसी के नेतृत्व वाले गुंडे पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे रहा है। इन परिस्थितियों में उन्होंने पश्चिम बर्धमान के डीएम से अनुरोध किया है कि वे यह सुनिश्चित करे कि भाजपा के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सके।