/anm-hindi/media/media_files/2025/05/11/dpzveohbk0BUn4C8QPBt.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना के चुरुलिया चौकी ने ट्रैक्टर किराए पर लेने और ट्रैक्टर के कागजात अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर चौकी क्षेत्र निवासी सुमित कुमार नामक युवक ने जामुड़िया के बारुल गांव निवासी आशीष कुमार मंडल से ₹12000 प्रतिमाह किराए पर ट्रैक्टर लिया था।
सुमित कुमार ने दो-तीन महीने तक आशीष मंडल को हर महीने ₹12000 दिए, जिसके बाद उसने तरह-तरह के बहाने बनाकर पैसे देना बंद कर दिया और धीरे-धीरे सुमित कुमार ने अपना फोन भी बंद कर दिया। इसके बाद आशीष कुमार मंडल ने जामुड़िया थाने में सुमित कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और सुमित कुमार को श्रीपुर चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
इसी महीने की 8 तारीख को जामुड़िया थाने की पुलिस ने सुमित कुमार को कोर्ट में पेश किया जहां जामुड़िया थाने की पुलिस ने कोर्ट में उसकी चार दिनों की रिमांड की अपील की. इसके बाद जामुड़िया थाने की पुलिस ने सुमित कुमार के पास से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। इस संबंध में आज जामुड़िया थाने में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस प्रेस वार्ता में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सेंट्रल टू विमान कुमार मिर्धा, सर्किल इंस्पेक्टर सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर, चुरुलिया चौकी प्रभारी सुशोभन बनर्जी, रिपोर्ट चौकी प्रभारी मेहराज अंसारी, जामुड़िया थाना एसआई सुभाष बनर्जी, चुरुलिया चौकी एसआई शिव शंकर बावरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।