जय जोहार मेले का समापन्न !

बता दे बीते शनिवार मेले के माध्यम से ही आदिवासी समुदाय के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barabani

barabani news

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाराबनी प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेले के उपलक्ष्य में वीर शहीद बिरसा मुंडा की 151वीं जयंती के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार दोमहानी फुटबॉल मैदान में भव्य फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। बता दे बीते शनिवार मेले के माध्यम से ही आदिवासी समुदाय के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला कुलडांगा और गोपाल बाध्य की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच बेहद कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं। अंततः, खेल का फैसला ट्रिबेका (टाईब्रेकिंग प्रक्रिया) के माध्यम से हुआ, जिसमें कुलडांगा की टीम को विजेता घोषित किया गया।

वही इस मौके पर  महिला फुटबॉल टीमों के बीच प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया।

मौके पर उपस्थित बाराबनी सामुदायिक विकास अधिकारी शिलादित्य भट्टाचज, बाराबनी थाना प्रभारी दिब्येंदु मुखर्जी,  जिल्व परिषद सदस्य पूजा मद्दी एवं उपस्थित अन्य  ने विजेता टीम समेत अन्य पुरस्कार वितरित किया।