/anm-hindi/media/media_files/UZwGLiZ09jQgpVQDNgsa.jpg)
Inauguration of water project
टोनी आल, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत परासिया ग्राम पंचायत में आज पीने के पानी की परियोजना का उद्घाटन किया गया। इस बारे में जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष उदिप सिंह ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिशें से आज यहां पर जल परियोजना का शुभारंभ हुआ। इससे यहां के लोगों को उम्मीद है कि अब इस इलाके में पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की प्राथमिक लागत से इस परियोजना को शुरू किया गया है। आज इसके उद्घाटन समारोह के दौरान जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह जामुड़िया के बीडियो अरुणालोक घोष जमुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष इंदिरा बाद्यकर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ग्राम पंचायत प्रधान अनीता घोष सहित इस क्षेत्र के तमाम निवासी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के इस परियोजना की शुरुआत से उनको भारी खुशी हो रही है। अब उनको उम्मीद है कि यहां पर पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस परियोजना को शुरू करने के लिए कदम उठाया गया है, उससे यहां के लोग काफी खुश हैं और उनको यह लगता है कि अब पानी को लेकर उनकी समस्या दूर हो जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)