टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दामोदरपुर आदीवासी क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात दामोदरपुर तिलका मांझी फुटबॉल मैदान में किया गया। यह खेल गिरधन मेटल प्राईबिट लिमिटेड (सुपर शक्ति फाउन्डेशन ) कारखाना के सहयोग से दामोदरपुर तिलका माजी फुटबॉल मैदान किया गया। इसका फायनल मैच रविवार को किया जाएगा। खेल में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी के साथ चेक प्रदान किया जाएगा। इस खेल के बारे में जानकारी देते हुए बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने हेतु इस आदीवासी क्लब के सहयोग से यहां पर बड़े ही उत्साह के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। यह खेल इस वर्ष भी किया गया है। जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लेते हुए अपने अच्छे खेत को प्रदर्शन किया है। इस खेल का फायनल मैच रविवार को किया जाएगा।
वहीं गिरधर मेटल प्राईबिट लिमिटेड के कोमरसीयल हेड नवीन शर्मा ने बताया कि हमारे कारखाना क्षेत्र में पड़ने वाले आदिवासी इलाके में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन आज शुरू किया गया है। इस खेल में लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने इस परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं ओर इस खेल बढ़ावा देने के लिए हमारे तरफ से जो भी सहयोग चाहिए। मैं इन लोगों के साथ हमेशा हूं ताकि आने वाले समय में इस तरह का खेल हमेशा जारी रहे। इस मौके पर आशीष पाण्डे, संजय गुप्ता, पंकज सिंह, मानिक हेमरम, उतम हेमरम, शेख सदरुदिन, कालीदास मुर्मू, बबलू पोद्दार, रबी हांसदा उपस्थित थे।