New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/26/nKpzjaXUw8kE2nvCbGO5.jpg)
Inauguration of road construction work near the ancient Chandi Maa temple in Domohani village
चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : डोमोहानी ग्राम पंचायत और पंचायत समिति की अपील पर आज डोमोहानी गांव में प्राचीन चंडी माँ मंदिर के पास तक का लगभग 200 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह की सान्निध्य में यह उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह दिखा क्योंकि अब मंदिर का रास्ता सुगम होने जा रहा है। गांव व स्थानीय लोगों में बहुत खुशी की लहर थी और उन्होंने इस पहल स्वागत व सराहनीय बताया।
इस उद्घाटन समारोह में बाराबनी थाना प्रभारी अधिकारी (OC) दिव्येंदु मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य पूजा मार्डी, डोमोहानी ग्राम पंचायत की प्रधान सोनाली साधुखा मंडल उपस्थित थे।