New Update
/anm-hindi/media/media_files/UQIv0rdi5XpJXALvJW0y.jpg)
Inauguration of Bhartiya Postal Employees Association CRC office
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोमवार को आसनसोल के मुख्य डाकघर में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बीपीईएफ (Bhartiya Postal Employees Federation) आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन (BPEA) सीआरसी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जानकारी के मुताबिक उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदुमुख़र्जी, आरएसएस के प्रदीप कुमार सिंह, बीएमएस के सैकत चटर्जी, भारतीय पोस्टल इंप्लाइ एसोसिएशन के सचिव समित कर्मकार, भाजपा नेता शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।