शिल्पांचल में अवैध बालू तस्करी, 12 ट्रैक्टर जप्त (Video)

अवैध बालू लदे 12 ट्रैक्टर को आसनसोल साउथ थाने के हवाले कर दिया गया। अब सवाल यह है कि राज्य सरकार के सख्त दिशा-निर्देशों के बावजूद भी अवैध बालू तस्करी का धंधा कैसे चल रहा था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Illegal sand smuggling in Asansol

Illegal sand smuggling in Asansol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दामोदर नदी के डमरा घाट पर दो जगहों पर अवैध बालू की तस्करी चल रही थी।

राज्य में मानसून आ चुका है, इसलिए राज्य सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मशीनों से नदी से बालू नहीं निकाली जा सकती, लेकिन प्रशासन के निर्देशों की परवाह किए बगैर अवैध बालू तस्करी का धंधा चल रहा था।

नदी से अवैध रूप से बालू की तस्करी की सूचना मिलने पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल वन और रानीगंज के निमचा फाड़ी के साथ मिलकर देर रात अभियान चलाया। दामोदर नदी के डमरा घाट पर अवैध बालू से भरे 6 ट्रैक्टर पकड़े गए। वहीं, नदी घाट के रास्ते बालू लदे 6 और ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद अवैध बालू लदे 12 ट्रैक्टर को आसनसोल साउथ थाने के हवाले कर दिया गया। अब सवाल यह है कि राज्य सरकार के सख्त दिशा-निर्देशों के बावजूद भी अवैध बालू तस्करी का धंधा कैसे चल रहा था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर इस घटना की जाँच कर रहे हैं।