राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना के विभिन्न इलाकों में इन दिनों अवैध झारखंड लॉटरी का कारोबार चरम पर है। एक तरफ राज्य मुख्यमंत्री अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये दिशानिर्देश जारी कर रही है उसके ठीक विपरीत राज्य को टैक्स का चपत लगा अवैध लॉटरी का व्यपार चलाया जा रहा हैं। वैध नागालैण्ड लॉटरीयों की आड़ में क्षेत्र के कई एजेंट एवं एजेंसियों द्वारा झारखंड लोटरी की बिक्री की जा रही है। वही कुल्टी थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही खुलेआम अवैध लॉटरी की बिक्री की बात सामने आ रही है। थाना मोड़, केंदुआ बाजार, रानीतला, बराकर समेत अन्य इलाकों में अवैध लॉटरी का कारोबार खुलेआम चल रहा है। वही अवैध कारोबार के संचालन में कथित तौर पर नियामतपुर में मिंटू, संजय, आशीष का नाम सामने आ रहा है।
हालांकि, पुलिस ने बीते सोमवार छापेमारी कर अवैध लॉटरी को जब्त किया है। वही इस अवैध व्यपार पर अंकुश लगाने के मकसद से अबतक नियामतपुर पुलिस ने क्यों कोई कारवाई नही की यह सवाल उठ रहा है? सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मिंटू, संजय,आशीष जैसे कुछ ताकतवर लोगों अवैध लॉटरी कारोबार को चला रहे है। हालांकि चल रहे इस अवैध कारोबार से राज्य सरकार को लाखों की चपत प्रतिदिन लग रही हैं।