/anm-hindi/media/media_files/2025/04/02/fT2WVhEfBNJt3AkkA1aS.jpg)
ICDS center complete with modern facilities
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: नगर निगम के वार्ड संख्या 1 के बोरिंगडांगा स्थित हरिमंदिर ग्राउंड पाडा में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण आईसीडीएस केंद्र का उद्घाटन जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा किए जा रहे। विकास कार्यों पर उल्लेख डाला इस मौके पर बोरो चेयरमैन शेख शानदार, पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, वार्ड अध्यक्ष चंद्रनाथ मुखर्जी सहित कई पार्षद एवं आईसीडीएस प्रभारी इमरान मंडल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी विकास के कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से इस क्षेत्र में होगी उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि अब जब की विधानसभा चुनाव को1 साल रह गए हैं तो यह बहुत जरूरी है कि इलाके में जो भी कार्य लंबित है उन कार्यों का पूरा किया जाए इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से जो जो कार्य बाकी हैं उनकी सुची उन्हें देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक विधायक या जनप्रतिनिधि का काम लोगों के कार्यों को पूरा करना है और ममता बनर्जी के नेतृत्व में वह यही कार्य कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)