आईएएस विनायक कुमार को सौंपा गया बाराबनी ब्लॉक बीडीओ का पदभार

बाराबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर प्रशिक्षु आइएएस विनायक कुमार ने गुरुवार स्वतंत्र प्रभार के रूप में पदभार ग्रहण किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
IAS Vinayak Kumar

IAS Vinayak Kumar

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर प्रशिक्षु आइएएस विनायक कुमार ने गुरुवार स्वतंत्र प्रभार के रूप में पदभार ग्रहण किया। मालूम है की 2024 बेच के आईएएस विनायक कुमार को पश्चिम बर्धमान के सहायक मजिस्ट्रेट (जिला प्रशिक्षण के लिये) रूप में नियुक्त किया गया था। जहाँ से प्रशिक्षण के लिये बाराबनी बीडीओ का पदभार दिया गया है।