इलाके में लकड़बग्घा का आतंक, वन विभाग ने लगाया कैमरा

ग्रामीणों की सूचना के बाद शुक्रवार रूपनारायणपुर रेंज द्वाराग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर कैमरा लगाया गया। जिससे इलाके में लकड़बग्घा की उपस्थिति की पुष्टि हो सके। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
The forest department installed cameras to confirm the presence of hyenas

The forest department installed cameras to confirm the presence of hyenas

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के बृन्दाबानी गांव के समीप मैथन जलाशय से सटे जंगल में बीते कई दिनों से लकड़बग्घा दिखने की ग्रामीणों की सूचना के बाद शुक्रवार रूपनारायणपुर रेंज द्वाराग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर कैमरा लगाया गया। जिससे इलाके में लकड़बग्घा की उपस्थिति की पुष्टि हो सके। 

ग्रामीणों ने जहाँ लकड़बग्घा को देखा था। उसी स्थान पर दो कैमरा लगाया गया है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से इलाके के बृन्दाबानी में लकड़बग्घा को देख ग्रामीण में दशहत फैली हुई है। वही इससे पहले दोमदोहा एवं दोमदोहा से सटे मिहिजाम के इलाकों में भी लकड़बग्घा को देखे जाने की बात सामने आई थी। एवं मिहिजाम के इलाके में कुत्तों समेत अन्य जानवर भी गयाब हो गये थे। 

मामले में होदला बीट अधिकारी सराबन्ति घोष ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि इलाके में लकड़बग्घा को देखा जा रहा है। इसलिए दो दिनों तक कैमरों के निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आमूमन लकड़बग्घा इंसानो को नुकसान नही पहुचाते है। ग्रामीणों को जागरूक किया गया है और लकड़बग्घा से दूर रहने को कहा गया है।

वही इलाके में अचानक लकड़बग्घा को देखने के बाद ग्रामीण दहशत में है। इससे पहले कुछ सालों पहले बाराबनी से एक लकड़बग्घा को पकड़ा गया था। वही एक बार फिर इलाके में लकड़बग्घा की धमक चिंता का बिषय है। लगातार वन की संख्या की कमी ने रिहाइश इलाके में लकड़बग्घा को आने पर मजबूर कर दिया हे। क्षेत्र के विकास एवं लगातर क्षेत्र में विकास के नाम पर पेड़ो एवं वनों की कटाई से लकड़बग्घा समेत कई जानवरों रिहाइश इलाके में प्रवेश कर रहे है।