सालानपुर प्रखंड में हूल दिवस का आयोजन

सालानपुर प्रखंड में अल्लाडीह मोड़ के समीप स्कूल के मैदान में सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस एवं प्रखंड आदिवासी प्रोकोष्ठ द्वारा 171वां हूल दिवस सोमवार मनाया गया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Hul Day

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड में अल्लाडीह मोड़ के समीप स्कूल के मैदान में सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस एवं प्रखंड आदिवासी प्रोकोष्ठ द्वारा 171वां हूल दिवस सोमवार मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय समेत जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल, प्रखंड पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुभारम्भ ध्वजारोहण कर, वीर सिद्धू , कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि भारत की आजादी में आदिवासी समुदाय का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। भारत को आजाद कराने में वीर सिद्धू, कान्हू समेत आदिवासी लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस अवसर पर कई आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।