New Update
/anm-hindi/media/media_files/w3NhhlY7z0SVlZFRPR9Q.jpg)
Huge quantity of ganja Seized
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल (Asansol) में भारी मात्रा में गांजा बरामद (Ganja Seized) किया गया। आसनसोल नॉर्थ थाना (Asansol North PS) पुलिस ने सोमवार को जुबली मोड़ (Jublee More) के पास नाका चेकिंग (Naka Checking) के दौरान दो चारपहिया वाहनों की तलाशी लेकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
ये वाहन उड़ीसा से आसनसोल की ओर आ रहे थे। मौके से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया और 1 क्विंटल 95 किलो गांजा बरामद हुई है जिन्हे करीब 105 पैकेटो में छिपाया गया था। गिरफ्तार चार लोगों को आज आसनसोल कोर्ट (Asansol Court) में पेश किया गया।