आर जी कर अस्पताल कांड : घरेलू महिलाए बच्चों के साथ उतरीं सड़कों पर

छात्रा का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई उसके खिलाफ आज की रैली निकाली गई है। इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनकी एक ही सजा है और वह है फांसी। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jamuria 19

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आर जी कर अस्पताल में हुए दुर्घटना को लेकर अब घरेलू महिला बच्चों के साथ निकले सड़कों पर। सोमवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके के स्थानीय महिलाओं में तपसी कोड़ा पाड़ा से एक विरोध जुलूस निकाला गया। तपसी गांव होते हुए तपसी रेलवे गेट, जान बाजार की परिक्रमा कर तपसी स्टेशन पाड़ा में जाकर रैली समाप्ति हुई। जुलूस में महिलाओं के हाथों में विभिन्न प्रकार के बैनर लिखे हुए थे। इस संबंध में एक स्थानीय महिला ने बताया कि कोलकाता के एक अस्पताल में एक मेडिकल की छात्रा के साथ जो बर्बरता हुई है वह घटना बहुत ही निंदनीय। इस घटना में शामिल दोषियों को उचित सजा कानून के तहत देने की जरूरत है। घटना के बारे में सुमित्रा बावरी नामक एक स्थानीय महिला ने बताया कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई उसके खिलाफ आज की रैली निकाली गई है। इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनकी एक ही सजा है और वह है फांसी।