स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, पश्चिम बर्धमान जिला कमेटी की ओर से डॉ. संतराम जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 को कोयला श्रमिक भवन, रानीगंज में किया गया।
काजी नज़रुल महाविद्यालय के प्राचार्य रहे डॉ संतराम जी का निधन गत 2 फरवरी 2025 को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हो गया था। डॉ संतराम जी शिक्षा के साथ-साथ साहित्य और सांस्कृतिक जगत में भी विशेष पहचान रखते थे। वे नृत्य में भी पारंगत थे एवं वे पंडित बिरजू महाराज के अन्यतम शिष्यों में से एक थे। वे हिंदी भाषा और समाज के विकास के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। जनवादी विचारधारा के पोषक डॉ संतराम जी जनवादी लेखक संघ, पश्चिम वर्धमान जिला कमेटी के सचिव थे।
उनकी श्रद्धांजलि सभा का संचालन श्री तारकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी ने किया। बैठक में जनवादी लेखक शिल्पी संघ, पश्चिम बर्दवान जिला के सचिव श्री अनूप मित्रा, बीबी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अरुण पांडेय, रानीशायर जूनियर हिंदी हाईस्कूल के प्राचार्य श्री एनके सिन्हा, अंडाल हिंदी हाईस्कूल के श्री विजय ठाकुर, गुरुनानक हाईस्कूल के पूर्व प्राचार्य श्री जितेंद्र नाथ उपाध्याय, बेनाचट्टी हिंदी स्कूल के श्री धर्मेंद्र राय, श्रीपुर हाईस्कूल के श्री राजकुमार रजक, अंडाल हाईस्कूल के पूर्व शिक्षक सनत नंदन, श्री राजेश्वर शर्मा, श्री बिरजू यादव ने दिवंगत डॉ संतराम जी को याद कर श्रद्धांजलि दी। बैठक में श्री तापस मल्लिक, श्री राजेश दुबे, श्री मलय दास, श्री आनंद प्रसाद, शोएब आलम, श्री बबलू बाउरी, श्री सोमनाथ बनर्जी, श्री अशोक दास विशेष रूप से उपस्थित थे।