तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 बाइक सवार घायल

फुटेज में देखा गया कि एक महिला साइकिल पर सवार होकर सड़क के क्रॉस करने की कोशिश कर रही है तभी पीछे से देन्दुआ की ओर से चित्तरंजन की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

Road Accident in Salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन-आसनसोल राज्य राजमार्ग पर जेमहारी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से बाइक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।

दुर्घटना की पूरी घटना स्थानीय एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में देखा गया कि एक महिला साइकिल पर सवार होकर सड़क के क्रॉस करने की कोशिश कर रही है तभी पीछे से देन्दुआ की ओर से चित्तरंजन की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता से साइकिल सहित महिला दूर जा गिरी, और उसका सामान सड़क पर बिखर गया। हालांकि, वह बाल-बाल बच गईं।

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। साइकिल को टक्कर मारने के बाद, बाइक सवारों ने नियंत्रण खो दिया और तेज गति से सामने खड़े एक टोटो से जा टकराए। इस टक्कर से बाइक चालक के हाथ से छूटकर लगभग कई मीटर दूर चला गया। वहीं, दोनों बाइक सवार टोटो के पास फंस गए। दुर्घटना के तुरंत बाद देखा गया कि बाइक के पीछे बैठा सवार बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। 

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े आए और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये पिठाकेयारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से घायल को बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायल दोनों बाइक सवारों के नाम मंगल रविदास (20) और गोपी रविदास (19) हैं। वे दोनों सालानपुर के रहने वाले हैं।