कांकसा ट्रैफिक गार्ड की ओर से हेलमेट वितरण!

शनिवार शाम को कांकसा ट्रैफिक गार्ड की ओर से हेलमेट वितरण एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कांकसा हॉस्पिटल मोड़ अंडरपास के पास आयोजित किया गया,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Helmet distribution

Helmet distribution

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार शाम को कांकसा ट्रैफिक गार्ड की ओर से हेलमेट वितरण एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कांकसा हॉस्पिटल मोड़ अंडरपास के पास आयोजित किया गया, जहाँ ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी सड़क पर उतरे और लोगों को "सुरक्षित ड्राइविंग, जीवन बचाएँ" नियमों के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान लगभग 100 लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों का स्पष्ट संदेश था, "सड़क पर निकलते ही हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। यह न केवल कानून है, बल्कि आपके जीवन की भी रक्षा करता है।"

हेलमेट वितरण कांकसा के पानागा क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि कांकसा थाना क्षेत्र के कई अन्य स्थानों जैसे - मुचीपाड़ा मोड़, मोलंदीघी, 11 माइल और तिलोकचंद्रपुर में भी किया गया।

कार्यक्रम में कांकसा ट्रैफिक गार्ड के ओसी अनूप हाटी, कांकसा पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष पीरू आलम खान, एएसआई अरविंद गोस्वामी, ट्रैफिक गार्ड के अन्य अधिकारी और नागरिक स्वयंसेवक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।