/anm-hindi/media/media_files/ZRp9yM1pvomf3UMTjb4H.jpg)
Heavy rain including storm
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : गुरुवार की शाम आंधी-तूफान (Thunderstorm) के साथ हुई तेज बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। अंडाल (Andal) थाना क्षेत्र के पड़ाशकोल डंगाल स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के पास तेज बारिश (Heavy rain) और वज्रपात के कारण एक टोटो पलट गया। हादसे में एक टोटो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खास कजोरा के रसून डंगा क्षेत्र निवासी बाबन सिंह (38) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर बनबहाल फांडी की पुलिस पहुंची और शव को अपनी हिफाजत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। बाबन भारी तूफान में टोटो से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी बीच हवा के तेज झोंके से टोटो पलट गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार टोटो पलटने से मृतक के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।