/anm-hindi/media/media_files/2025/09/03/health-check-up-camp-2025-09-03-19-13-33.jpg)
Health check-up camp
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की 14वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
नॉर्थ थाना प्रभारी अमित हालदार ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय के 14 साल पूरे होने के अवसर पर सामाजिक कार्यों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में यह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है ताकि जनता और पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
शिविर में चिकित्सकों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, वजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को भी मजबूत करते हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)