New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/10/26/bB5fpCRUm4mGll2Unve7.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुल्टी और बराकर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। बरौनी और कोयंबटूर के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अब बराकर में भी रुकेगी। यह ट्रेन चित्तरंजन, धनबाद, हटिया रांची और संबलपुर होते हुए बराकर पहुंचेगी. दिवाली और छोट के अवसर पर इस ट्रेन के ठहराव से कुल्टी, नियामतपुर, परबेलिया, चिरकुंडा और कुमारधुबी जैसे क्षेत्रों के हिंदी भाषी यात्रियों को सुविधा होगी। बता दे 26 अक्टूबर से यह ठहराव लागू हो जाएगा।