स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आगामी 12 अप्रैल 2025 श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ और पावन अवसर पर श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा बड़े निशान यात्रा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/6dad0aa9-350.jpg)
ट्रस्ट की ओर से सूचित किया गया है कि आगामी 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे श्री हनुमान ध्वज पदयात्रा का आयोजन आसनसोल गौशाला से किया जायेगा जो एन एस रोड, सीएससी क्लब होते हुए श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में बालाजी महाराज को निशाना अर्पित करके सम्पूर्ण होगा। वहीं दोपहर 3 बजे से रीता सोमानी (पाठ वाचक कोलकाता) के द्वारा सुंदरकांड पाठ तथा भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया है। सभी भक्त और श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। निशान व सुंदरकांड पाठ का कूपन श्री श्याम मंदिर आसनसोल के कार्यालय में उपलब्ध किया गया है।